Saturday, April 15, 2017

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा की पावर कॉम के चेयरमैन के साथ बैठक 21 अप्रैल को

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा की पावर कॉम के चेयरमैन के साथ बैठक 21 अप्रैल को
खन्ना- भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा एक विशेष मीटिंग पावर कॉम के चेयरमैन एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बिजली की समस्या के संबंध में 21 अप्रैल को की जा रही है। इस संबंध में एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए यूनियन नेता सौदागर सिंह घुड़ाणी ने बताया कि मीटिंग के संबंध में किसानों एवं अन्य यूनियन नेताओं से सुझाव मांगे गए हैं जिसके संबंध में एक अन्य मीटिंग 19 अप्रैल को माछीके मोगा में रखी गई है। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को धान के सीजन में 12 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिलनी चाहिए, जनरल कैटेगरी के लोगों को सरकारी खर्च पर फौरन ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएं, ओवरलोड ग्रेड एवं ट्रांसफार्मर को अंदर लोड किया जाए,  ढीली तारों को ठीक किया जाए एवं खराब हो चुके कंडक्टरों को बदला जाए, बिजली कर्मचारियों को पूरा सामान उपलब्ध करवाया जाए बिजली सप्लाई का टाइम टेबल रेडियो एवं अखबारों में प्रकाशित किया जाने आदि मांगों को पावर कॉम के उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग में रखते हुए इस को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की जाएगी।