Pages - Menu

Saturday, February 28, 2015

शहर के कई वार्डों ने बड़े चौंकाने वाले नतीजे दिए

खन्नानगर काउन्सिल चुनाव में सबसे ज्यादा लीड वार्ड 10 से आजाद उम्मीदवार तलविंदर कौर रोशा को मिली और सबसे टफ फाइट में वार्ड 32 से कांग्रेस-पीपीपी के विजय शर्मा जीते। रोशा को 1941 वोट से जेवत मिली। शर्मा ने मात्र 34 वोट से भाजपा के राजेश डाली को हराया। पिछली बार शर्मा ने डाली को केवल 24 वोट से हराया था। 

शहर के कई वार्डों ने बड़े चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। वार्ड 5 से अकाली दल के बागी कृष्ण पाल ने जीत हासिल कर सबको हैरान किया है। कृष्ण पाल एक स्कूल वैन चलाते हैं। उनका चुनाव प्रचार बेहद सादगी वाला रहा। वार्ड 6 से अकाली दल के जतिंदर पाल सिंह और वार्ड 7 से सीनियर अकाली नेता लखबीर सिंह कलालमाजरा की हार अकाली-भाजपा गठबन्धन के लिए सबसे शॉकिंग है। वार्ड 12 से कांग्रेस के युवा चेहरे गुरमीत नागपाल ने शिअद के परमजीत बॉबी को हरा बड़ा उलटफेर किया। ऐसी ही जीत वार्ड 14 से भाजपा के सुधीर सोनू को मिली। उन्होंने पूर्व पार्षद शिअद के गुरदीप सिंह दीपा को पटखनी दी। इस वार्ड से शिअद और भाजपा आमने-सामने थे। इसके अलावा वार्ड 24 से भाजपा के बागी अनिल दत्त फल्ली खुद तो जीते ही उनकी प|ी रजनी फल्ली भी वार्ड 25 से जीतने में सफल रही।