खन्नानगर काउन्सिल को लाखों रुपए कमा कर दे रही गुरु अमरदास मार्केट में विकास नाम कई कोई चीज़ दिखाई नहीं दे रही है। लंबे समय से अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रही है। खन्ना की संस्था लोक सेवा क्लब ने आरटीआई द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी के आधार पर नगर काउन्सिल पर मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर हमला बोला है। क्लब का कहना है कि काउन्सिल अपने कमाऊ पूत को भी दरकिनार कर रही है।क्लब के प्रधान पीडी बंसल ने बताया कि कौंसिल ने 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2014 तक गुरु अमरदास मार्केट पार्किंग ठेके से 94 लाख 60 हजार रुपए कमाए। लेकिन, इस मार्केट में विकास की तस्वीर गायब है। इसका खुलासा समाज सेवीसंस्था लोक सेवा क्लब ने आरटीआइ तहत जानकारी हासिल कर किया है। बांसल ने बताया कि शहर के मेन बाजार, करनैल सिंह रोड, सुभाष बाजार गुरु अमरदास मार्केट में रोजाना सैंकडों लोग खरीददारी के लिए आते हैं। वे अपनी कारें गुरु अमरदास मार्केट पार्किंग में खड़ी करते हैं।जरा सी बारिश होने पर मार्केट में चारों ओर कीचड़ फैल जाता है।बांसल के अनुसार पार्किंग स्थल में गड्डे बने हुए हैं। शौचालय में हर समय बदबू फैली रहती है। पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। लोग परेशान होते हैं। नगर कौंसिल इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर क्लब के महासचिव तारा चंद, कोषाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, उप प्रधान गुरसेवक सिंह सैदपुरा, मुख्य सलाहकार बलदेव शर्मौजूद थे। खन्ना नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) चरणजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि गुरु अमरदास मार्केट में विकास कार्यों हेतु करीब 60 लाख रुपए के एस्टीमेट पास हैं। चुनावों के चलते टेंडर नहीं लगे थे।
Pages - Menu
▼
Wednesday, March 4, 2015
BAD SHAPE OF GURU AMARDAS MARKET KHANNA
खन्नानगर काउन्सिल को लाखों रुपए कमा कर दे रही गुरु अमरदास मार्केट में विकास नाम कई कोई चीज़ दिखाई नहीं दे रही है। लंबे समय से अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रही है। खन्ना की संस्था लोक सेवा क्लब ने आरटीआई द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी के आधार पर नगर काउन्सिल पर मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर हमला बोला है। क्लब का कहना है कि काउन्सिल अपने कमाऊ पूत को भी दरकिनार कर रही है।क्लब के प्रधान पीडी बंसल ने बताया कि कौंसिल ने 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2014 तक गुरु अमरदास मार्केट पार्किंग ठेके से 94 लाख 60 हजार रुपए कमाए। लेकिन, इस मार्केट में विकास की तस्वीर गायब है। इसका खुलासा समाज सेवीसंस्था लोक सेवा क्लब ने आरटीआइ तहत जानकारी हासिल कर किया है। बांसल ने बताया कि शहर के मेन बाजार, करनैल सिंह रोड, सुभाष बाजार गुरु अमरदास मार्केट में रोजाना सैंकडों लोग खरीददारी के लिए आते हैं। वे अपनी कारें गुरु अमरदास मार्केट पार्किंग में खड़ी करते हैं।जरा सी बारिश होने पर मार्केट में चारों ओर कीचड़ फैल जाता है।बांसल के अनुसार पार्किंग स्थल में गड्डे बने हुए हैं। शौचालय में हर समय बदबू फैली रहती है। पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। लोग परेशान होते हैं। नगर कौंसिल इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर क्लब के महासचिव तारा चंद, कोषाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, उप प्रधान गुरसेवक सिंह सैदपुरा, मुख्य सलाहकार बलदेव शर्मौजूद थे। खन्ना नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) चरणजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि गुरु अमरदास मार्केट में विकास कार्यों हेतु करीब 60 लाख रुपए के एस्टीमेट पास हैं। चुनावों के चलते टेंडर नहीं लगे थे।