Pages - Menu

Tuesday, March 3, 2015

kia bat hei

खन्ना| रेलवेपुलिस ने मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे खन्ना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से एक स्मैक तस्कर को काबू किया। आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक मिली है। आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह निवासी खन्ना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जीआरपी प्रभारी सुरिंदर कुमार एएसआई ताज मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। प्लेटफार्म नंबर 1 पर कुलदीप सिंह ट्रेन से उतरा। शक के आधार पर उसे रोक कर तलाशी ली गई। उससे 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।