Pages - Menu

Thursday, February 23, 2017

सात हवाई अड्डों पर हैंड बैगेज टैग की स्टांपिंग समाप्त


नयी दिल्ली,23 फरवरी - देश के सात बड़े हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों के लिए हैंड बैगेज टैग के स्टॉम्पिंग की व्यवस्था स्थायी रूप से समाप्त कर दी गयी है। सरकार के इस कदम से यात्रियों का महत्वपूर्ण समय बच सकेगा।
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से आज जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद तथा कोचीन हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से हैंड बैगेज टैग के स्टॉम्पिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है तथा इस संबंध में पूर्व में जारी सभी परिपत्र एवं अन्य निर्देशों में तदनुरूप बदलाव प्रभावी हो गया है।