Pages - Menu

Wednesday, May 3, 2017

Firtu news

 

खन्ना-खत्री चेतना मंच खन्ना द्वारा एक अहम मीटिंग का आयोजन स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर में  अध्यक्ष श्र महेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया। मिली जानकारी अनुसार मीटिंग के दौरान  महिंदर अरोड़ा द्वारा अपनी नई टीम का एलान किया गया जिसमें सतपाल चावला और श्र बंसीलाल टंडन को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राजेंद्र मनोचा शिव कौशल, अनिल सूदन को वाइस प्रेसिडेंट, एडवोकेट डी के अरोड़ा को लीगल एडवाइजर ,सुंदर विज और हंस राज कौशल को ज्वाइंट सचिव, सीए एच एन नारंग को ऑडिटर  नरेश सिंघी अशोक मल्होत्रा ओपी ढींगरा हरजीत अरोड़ा वासु बत्रा को  संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए संस्था में गुटबंदी वखत्म करने के लिए एक सब कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें रणबीर खन्ना सतपाल चावला राजेंदर मनोचा अशोक मल्होत्रा और बंसी लाल टंडन को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई।वहीं पवन विजन संजीव धमीजा अशोक चाटली ,बलदेव शाही बेक्टर अशोक कपिला विनोद अरोड़ा रविंदर बंसल केवल कृष्णा राजेश वर्मा मनोहरलाल विज अनिल सोनी सर्वेश जेठी प्रदीप सेठ को डायरेक्टर नियुक्त किया गया। वही अशोक मल्होत्रा नरेश सिंह जी दलीप दुआ परवीन बृजेश्वर मनोज नंदा , उमेश बस्सी , मोहनलाल मग्गू , बहादुर शाही , श्यामलाल को एग्जिक्यूटिव सदस्य बनाया गया।