Pages - Menu

Tuesday, August 21, 2018

26 तारीख को झंडा रस्म के साथ हो जाएंगे दशहरे के पर्व शुरू


खन्ना, 
 दशहरा कमेटी खन्ना की बैठक स्थानीय इच्छा देवी घई भवन में रात के खाने पर आयोजत की गई जिसमें दशहरा पर्व 2018 का  शंखनाद बजा कर घोषणा कर दी गई कि प्रत्येक बर्ष की तरंह इस साल भी दशहरा उत्सव 26 अगस्त रक्षा बंधन के दिन झंडा रस्म के साथ शुरू कर दिए जाएंगे । इस दिन झंडा शोभा यात्रा बाजे गाजों के साथ देवी दवाला मंदिर से शुरू हो कर मेन बाजार से होती हुइ जी.टी.रोड़ से ललहेड़ी रोड़ चौक के बाद बुक्स मार्किट से होती हुई श्री राम चन्द्र मंदिर में पहुंचेगी जहां पर पूजा पाठ व हवन करवाने के बाद मंदिर के मेन गेट पर झंडा फहरा कर दशहरा उत्सव की घोषणा कर दी जाएगी । हर साल की तरंह सीता स्वयंबर के दिन भगवान राम की बारात बाजे गाजों के साथ शहर से शोभा यात्रा के रूप में आयोजन कर शाम को किसी गरीब कन्या कन्या की शादी की जाएगी । इस अबसर पर दशहरा कमेटी के प्रधान विशाल बाबी, महासचिव एडवोकेट राकेश शाही, अजे सूद, विपन गोयल , मदन लाल विरमानी , शोभा यात्रा इंचार्ज सुबोध मित्तल, करन अरोड़ा, सुभाष मोदी , हरीश गुप्ता, मोहित गोयल, राजेश कुमार, शिवम बेदी आदि शामिल हुए