Pages - Menu

Wednesday, August 1, 2018

खन्ना: ग्रीन ग्रोव पबलिक स्कूल, मोहनपुर के विद्यार्थीयों ने ओवरआल ट्राफी जीत ली है। ।

खन्ना: ग्रीन ग्रोव पबलिक स्कूल, मोहनपुर के विद्यार्थीयों ने सहोदया द्वारा करवाई गई वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर ओवरआल ट्राफी जीत ली है। इस प्रतियोगिता में लगभग २३ स्कूलों के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल ९२ मुकाबलेबाज़ थे। इस प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रोव स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा समीक्षा सचदेवा ने पहला स्थान, करमन कौर हुंदल ने तीसरा स्थान व नौंवीं कक्षा की छात्रा नवलीन कौर ने कंसोलेशन ईनाम प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान जे.पी. एस जौली, चेयरपर्सन सतिंदरजीत कौर जौली व प्रिंसीपल मिस एस जार्ज ने विजयी विद्यार्थीयों की कारगुज़ारी की भरपूर सराहना की। प्रधान जे.पी. एस जौली ने इस कामयाबी के लिए प्रिंसीपल मिस एस. जार्ज व अध्यापिका मीनाक्षी स्याल को बधाई दी है। लोक चर्चा किया बात