Pages - Menu

Saturday, November 2, 2019

लाली की चढ़त देखते ही बनत

खन्ना--गुरू अमर दास मार्केट के दुकानदारों ने शनिवार को ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन गुरमिंदर सिंह लाली को सम्मानित किया। इस दौरान बाज़ार के लगभग सभी दुकानदार मौजद रहे। दुकानदारों ने इसके बाद लाली के साथ बैठक भी की।
इस बैठक के दौरान दुकानदारों ने अपनी पहली की मांग को एक बार फिर दोहराते हुए बूथों के बरामदे और छतें उन्हें बेचे जाने की मांग की। इस संबंधी एक लिखित दरखास्त भी दुकानदारों की तरफ से लाली को दी गई। दुकानदारों ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा तय की गई फीस को वे जमा कराने को तैयार हैं। लाली ने कहा कि वे उनकी मांग को स्थानीय सरकार विभाग के सामने रखेंगें। जो फैसला सरकार करेगी उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर रूप चंद सेढा, राजेश वर्मा, चंदन वर्मा, सूरबीर सिंह सेठी, अमर सिंह नागपाल, परमजीत सिंह मिंटू, बलबीर सिंह, रवि कांत, कमल, चरणजीत सिंह, वीराज माटा, राजिंदर कुमार, प्रीतम सिंह, मोहन सिंह. कुलवंत राय, सुरिंदर, अशोक कुमार, रवि वर्मा, रूप चंद सेढा, राहुूल सेढा भी मौजूद रहे। लोक चर्चा लाली की चढत देखते ही बनत