Pages - Menu

Thursday, December 12, 2019

पशुओं का गर्भ धारण कैंप लगाया गया

खन्ना के गांव गोह में पशु पालन विभाग लुधियाना की तरफ से ए-1 मनसुई पशुओं का गर्भ धारण कैंप लगाया गया
मुख्य मेहमान खन्ना के एडीसी जसपाल सिंह गिल थे। कैंप में डायरेक्टर पशु पालन विभाग अशोक कुमार और डाक्टरों की टीम भी विशेष तौर पर पशु पालकों को ए-1 मनसुई गर्भ धारण के लाभ बताने के लिए पहुंची। एडीसी गिल ने पशु पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मनसुई गर्भ धारण से एक सांड के वीर्य से बहुत सी भैंसों, गाओं को एक ही समय गर्भ धारण करवाया जा सकता है। डायरेक्टर डा. अशोक कुमार ने कहा कि गांव गोह में ही 200 के करीब भैंसों, गायों को बिल्कुल मुफ़्त टीके लगाए जाएंगें। इस मौके डा. सुखजिन्दर सिंह वेटरनरी अफसर, रूपिंदर सिंह वेटरनरी इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।लोक चर्चा किआ बात