Pages - Menu

Sunday, January 19, 2020

एकता वेलफेयर क्लब ने मनाई 201 लड़कियों की लोहड़ी



खन्ना--
एकता वेलफेयर क्लब गुरु तेग बहादुर नगर ललहेड़ी रोड खन्ना के श्री दुर्गा मंदिर 201 लड़कियों की लोहड़ी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें सबसे पहले बच्चों ने शब्द गाकर प्रोग्राम शुरू किया, अरोड़ा बिक्री की तरफ से बच्चों को केक दिया गया, जो के कंजरों द्वारा ही काट के बांटा गया, मैं विशेष तौर पर पहुंचे सरदार पुष्कर राज सिंह जी, जितेंद्रपाल सिंह एडवोकेट, अनिल दत्त फल्ली,सबोध मित्तल, सरदार मंजीत सिंह, बाबा बुध सिंह, बाबा प्रीतम सिंह, राज गोयल, प्रदीप कपूर, पंडित जया शास्त्री जी, रजनी फली जी, मैडम स्वीटी अरोड़ा जी विशेष तौर पर पहुंचे, सबसे पहले आई हुई बच्चियों को गिफ्ट पैक, मूंगफली रेवड़ी बांटी गई, के बाद धूनी लगाकर सभी बच्चियों ने माथा टेका, के उपरांत आई हुई सभी संगतो के लिए लंगर बांटा गया, इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे, वेलफेयर क्लब के प्रधान हेमंत शर्मा, रजनीश शरावती, मुनीश सदावर्ती ,कमल कपूर विशाल शर्मा, संदीप शुक्ला, निर्दोष मोदगिल, नरेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, कमल शर्मा, रीशु वर्मा, गौरव शर्मा ,पंकज शर्मा, गौतम शर्मा, पप्पू, अनुज मेहता, बब्बू मनुपुरिया, प्रिंस कुमार, राजन दत्त, डॉ शिवकुमार, रमेश गुजराल, विशेष तौर पर हाजिर से