Pages - Menu

Saturday, February 22, 2020

प्रभु श्री राम रथ यात्रा 2 अप्रैल को





खन्ना--(वढेरा)
प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों की एक विशेष मीटिंग शिवपुरी मंदिर में हुई जिसमें विशेष तौर पर संस्था के सरपरस्त सुभाष मोदी, चेयरमैन विपन चंद्र गेंद जी विशेष तौर पर पहुंचे । इसमें संस्था के अध्यक्ष सुबोध मित्तल जी और सुभाष मोदी ने बताया के इस बार 2 अप्रैल दिन वीरवार को प्रभु श्री राम जी के जन्म दिन पर शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं, सभी शहर निवासियों को साथ लेकर खन्ना शहर में पहली बार श्री राम रथ यात्रा सारे शहर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी । संस्था के महासचिव कमल कपूर जी ने बताया के हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को रामजन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राम जी के जन्म पर्व के कारण ही इस तिथि को रामनवमी कहा जाता है। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे सुभाष मोदी, बीपन चंद्र गेंद, सुबोध मित्तल, कमल कपूर ,रविंद्र कुमार रवि, अजय मित्तल, डॉक्टर अचल कंसल विशेष तौर पर पहुंचे