Pages - Menu

Sunday, February 2, 2020

शीतला माता मंदिर मानूपुर में दर्शन करने हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तजन



खन्ना-गुप्त नवरात्रों के अष्टमी के दिन शीतला माता मंदिर मानूपुर में सुबह से ही भक्तजन मनूपुर में माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे वह गद्दी नशीन मास्टर संत सिंह जी की अगुवाई में सबसे पहले हवन यज्ञ करवाया गया हवन यज्ञ के उपरांत माता रानी की छोटी-छोटी कन्ज्कों का पूजन किया गया । कंचन पूजन के उपरांत माता रानी को प्रसाद लगाकर खीर और माल पुडे का लंगर शुरू किया गया । नवरात्रों के उपलक्ष में आज सुबह से ही वहां पर माता  रानी के भक्तजनों की दर्शन करने को लंबी-लंबी कतारें लगी रही । और वहां पर आए हुए विशेष मेहमानों को गद्दी नशीन बाबा संत सिंह जी ने माता रानी की चुनरी डाल कर आशीर्वाद दिया जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे एकता वेलफेयर क्लब के सदस्य कमल कपूर, रजनीश सदावर्ती, मुनीश सदावर्ती, नरेंद्र कुमार, संदीप शुक्ला, साहिल कपूर, निर्दोष मोदगिल, हेमंत शर्मा, कमल शर्मा,मास्टर भरपूर सिंह, चंद्रभान ,  लाली, अमनदीप सिंह, सनी, हर्ष प्रीत सिंह, सतदेव सिंह, मंगा, मुख्त्यार सिंह, जस्सी ठेकेदार, तारी, भरपूर सिंह, आदि मौजूद थे