Sunday, April 24, 2016

प्रिंसीपल सैक्रेटरी विन्नी महाजन ने सिविल अस्पताल का दौरा किया

सेहत महकमे की
प्रिंसीपल सैक्रेटरी विन्नी महाजन ने शनिवार सुबह सिविल अस्पताल  का दौरा किया। डाक्टरों, स्टाफ व मशीनरी की कमी का  मुद्दा प्रिंसीपल सैक्रेटरी से सामने उठा तो जवाब मिला कि जल्द हल होगा।  उन्होंने कहा कि पंजाब में डेंगू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डेंगू मच्छर का लारवा खाने वाली गंबुजिया मछली भारी राहत दिलाएगी। बहुत जल्द हर ब्लाक तथा जिले में यह मछली बांटी जाएगी।  अभी तक जीका वायरस का खतरा सामने नहीं आया है। फिर भी विभाग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने अस्पताल में बने नए सैल काउंटर का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रेणु छतवाल, डीएमसी डा. जसवीर सिंह, डीएफओ डा. मनिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।