Wednesday, August 11, 2021

श्री प्राचीन गुग्गा माड़ी शिव मंदिर में तीज का त्यौहार

 श्री प्राचीन गुग्गा माड़ी शिव मंदिर  में तीज का त्यौहार बड़ी



धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया कि सावन मास जितना भगवान शिव को प्रिय है, उतना ही माता पार्वती को भी प्रिय है क्योंकि हिंदू मान्यता के अनुसार सावन मास शुक्ल पक्ष के तृतीया को माता पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था। तभी से इस दिन को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है। ... इस दिन शिव और पार्वती की विशेष रुप से पूजा की जाती है। हरियाली तीज के अवसर पर ड्रेस कंपटीशन भी करवाया गया 

इसमें जो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया रेनू वशिष्ठ कविता थोर दीपिका हांडा ,सपना शर्मा ,सीमा रानी जिया गुप्ता विश्वानि शर्मा,इन सब को मिस तीज का खिताब दिया गया 

और सम्मानित किया गया मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई शुषम सिंगला ,सीमा खुराना

सम्मानित करता नीना शाही, कृष्णा सैनी स्नेह रानी, मंजू बक्शी,

 रेखा शर्मा, राज विनायक इस अवसर पर संगत मौजूद सुनीता जिंदल कांता बंसल गीता जिंदल ओम शर्मा दर्शना

गोयल प्रीति वर्मा लता शर्मा मधु गुप्ता रीटा लटावा