खन्ना(कमल कपूर)
स्थानीय फोकल प्वाइंट कैटल फीड इंडस्ट्री के अजूनी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में और आसपास की सभी फैक्ट्रियों स्टाफ और लेवर के लिए वैक्सीन के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 के करीब लोगों ने वैक्सीन लगवाई । जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर कुलवीर कौर ने को शील्ड इंजेक्शन लगाया और साथ में दो आशा वर्कर भी मौजूद थे । अजूनी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड प्रोपराइटर सरदार जसजोत सिंह भाटिया, पुनीत सिंह जी ने सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि क्रोना महामारी का जहां डटकर मुकाबला करना चाहिए वहीं पर समय पर वैक्सीन की डोज भी लगानी चाहिए । और फैक्ट्री के मैनेजर कुलदीप सिंह धूल ने अपने आसपास की फैक्ट्रियों की लेवर को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया लेवर के वैक्सीन लगवाई l इस मौके सरदार चरणजीत सिंह भाटिया, कमल कपूर, गुरमिंदर सिंह, साहिल कपूर, राजविंदर सिंह, मनदीप सिंह ,गुरसिमरन सिंह ,अरुण कुमार ,पप्पू कुमार, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे l