खन्ना में पूर्व कांग्रेसी मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली को उस समय बड़ा झटका लगा
जब पंचायती चुनावों से पहले कोटली के करीबी साथी एवं ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी के गांव रोहणों कलां में पूर्व सरपंच समेत 50 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए गांव में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक एवं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुणप्रीत सिंह सौंध पहुंचे। सौंध ने इन परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में परिवारवाद नहीं बल्कि योग्य़ता वाले वर्करों की कदर की जाती है। पिछली पार्टियां अपने चहेतों को हमेशा आगे रखती थीं। सरकार का दुरुपयोग निजी फायदों के लिए किया जाता था। लेकिन यह सब अब खत्म हो गया है। सीएम भगवंत मान ने भी दो टूक में कहा है कि लाखों रुपए खर्च कर सरपंच बनने वाले अपने सपने त्याग दें। पंजाब में गांव का विकास कराने वाले और लोगों का भरोसा जीतने वाले सरपंच, पंच बनेंगे। इस समारोह के दौरान जगप्रीत सिंह जग्गा, जगजीप सिंह, चमकौर सिंह, प्रगट सिंह, पूर्व सरपंच हरबंस सिंह, पुषपिंदर सिंह मिंटा, भवजीत सिंह, बाज सिंह, गुरदीप सिंह दीपा, नरिंदर सिंह बिल्लू, गुरमीत सिंह मीता, गुरबचन सिंह काला, सुरजीत सिंह, सिकंदर सिंह, गुरमुख सिंह, कुलविंदर सिंह, हरीचंद पंडित, जीत सिंह, गुरसेवक सिंह बैनीपाल, पाल सिंह, गोल्डी, शीतल सिंह, गुरमुख सिंह, डा. सुरजीत सिंह, रणजोध सिंह जोधा, करमजीत सिंह बिल्लू, जगजीत सिंह बंटी, जरनैल सिंह जैला, तेजिंदर सिंह, अवतार सिंह तारी, बलदेव सिंह देवी, रंजीत सिंह, जसवीर सिंह, भिंदर सिंह भुल्लर, जसबीर सिंह राणा, राम सिंह, बलविंदर सिंह घोला, सरबजीत सिंह, अर्शदीप सिंह राजा, बलवीर सिंह आदि परिवारों समेत आप में शामिल हुए।