Thursday, December 26, 2019

शिवसेना की बैठक

 खन्ना-- शिवसेना की  बैठक
महंत कश्मीर गिरी राष्ट्रीय प्रचारक के दफ्तर में हुई जिसमें जिला प्रधान अवतार मौर्य जिला प्रभारी प्रधान सोहनलाल सिटी प्रधान प्रवासी सेल अनिल भारती जिला सचिव सुरेश कुमार संतोष सोनू शिवा और कई सिख सैनिक शामिल हुए इस बैठक में मां कश्मीर गिरी और अवतार मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खन्ना प्रशासन ने पहले 1 दिसंबर का टाइम दिया था कि शहर से बेसहारा पशु उठाकर गौशालाओं में भेजा जाएगा लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर शिवसेना ने उच्च अधिकारियों से बात की क्योंकि आने वाले दिनों में बहुत ज्यादा धुंध पड़ने वाली जिससे रोड पर दुर्घटनाएं होने के ज्यादा चांस बढ़ जाएंगे और अगर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो शिवसेना पंजाब दोबारा धरने पर बैठेगी और भूख हड़ताल भी करेगी जिस पर अधिकारियों ने 1 जनवरी का समय मांगा है शिवसेना नेताओं ने यह निर्णय लिया कि अगर 1 जनवरी तक पशु ना उठाए गए तो 2 जनवरी को नगर कौशल की खाली पड़ी जगहों पर बेसहारा पशुओं के लिए शिवसेना की ओर से टेंप रेली गौशाला में बना दी जाएंगी और उसमें उन्हें बांधा जाएगा