Monday, February 17, 2020

प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने जय माँ भीमा काली बगलामुखी मंदिर में किया हवन यज्ञ



खन्ना--
जय माँ भीमा काली बगलामुखी मंदिर के पण्डित गुरु जय शास्त्री जी द्वारा प्रभु श्री रामलीला कमेटी और एकता वेलफेयर क्लब के सभी सदस्यों ने शहर की सुख शांति और कारोबार में तरक्की के लिए हवन यज्ञ करवाया जिसमें मंदिर के पंडित जय शास्त्री जी द्वारा मंत्रों द्वारा हवन यज्ञ श्रद्धापूर्वक करवाया गया जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे सभी सदस्यों को पंडित जी ने हवन यज्ञ के बारे में बताते हुए कहा हवन अथवा यज्ञ भारतीय परंपरा अथवा हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। कुण्ड में अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने की प्रक्रिया को यज्ञ कहते हैं। हवि, हव्य अथवा हविष्य वह पदार्थ हैं जिनकी अग्नि में आहुति दी जाती है (जो अग्नि में डाले जाते हैं).हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठइत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भारत देश में विद्वान लोग यज्ञ किया करते थे और तब हमारे देश में कई तरह के रोग नहीं होते थे । शुभकामना, स्वास्थ्य एवं समृद्धि इत्यादि के लिए भी हवन किया जाता है। अग्नि किसी भी पदार्थ के गुणों को कई गुना बढ़ा देती है । जैसे अग्नि में अगर मिर्च डाल दी जाए तो उस मिर्च का प्रभाव बढ़ कर कई लोगो को दुख पहुंचाता है उसी प्रकार अग्नि में जब औषधीय गुणों वाली लकड़ियां और शुद्ध गाय का घी डालते हैं तो उसका प्रभाव बढ़ कर लाखों लोगों को सुख पहुंचाता है । हवन यज्ञ के उपरांत प्रभु श्री रामलीला कमेटी,और एकता वेलफेयर क्लब सभी सदस्यों शहर में धार्मिक और अच्छे कार्यों को करते रहे का आशीर्वाद देते हुए सभी सदस्यों को सम्मानित किया सभी आए हुए सदस्यों को प्रसाद दीया इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सरपरस्त श्री मदन लाल शाही , अध्यक्ष सुबोध मित्तल, महासचिव कमल कपूर, रविंद्र कुमार रवि, अजय मित्तल, अध्यक्ष( सेवा संस्था) के अनुज छाड़ियां, संजय भसीन, अवतार मौर्य, सनी मेहता, शंकर अग्रवाल, अश्वनी गोयल, जितेंद्र निखिल जुगनू, मनीष अग्रवाल, रजनीश सदावर्ती ,मुनीश सदावर्ती, नरेंद्र कुमार, विशाल शर्मा, पंकज शर्मा, रिशु वर्मा, अनिल होंडा नीलू, तरसेम शर्मा, परमिंदर उटालिया, नितिन भाबरी, दिनेश उटालिया, रमन कोसला, विनय कोसला , रिंकू, राजू फ्रूट वाला, गुरमीत सिंह, अजय विज, जशन, साहिल, लवली, गोलू, दीपक कुमार आदि सदस्य मौजूद थे