Friday, October 9, 2020

प्रभु श्री रामलीला कमेटी करवाएगी जरूरतमंद कन्या की शादी 24 अक्टूबर को


 


खन्ना--प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों की एक विशेष मीटिंग  संस्था के चेयरमैन श्री विपिन चंद्र गेंद जी की अगुवाई में हुई जिसमें संस्था के सभी सदस्य हाजिर हुए संस्था के अध्यक्ष सुबोध मित्तल  जी ने बताया के प्रभु श्री रामलीला कमेटी द्वारा जो जरूरतमंद कन्या की शादी करवानी है वह 24 अक्टूबर दिन शनिवार को शिवपुरी मंदिर मे करवाने  का सभी सदस्यों ने फैसला किया और शादी में कन्या को घर का जरूरी सभी समान दिया जाएगा और व्रतियों के लिए चाय पानी का भी प्रबंध होगा| और प्रभु श्री रामलीला कमेटी की तरफ से 15 साल  तक के बच्चों का श्री हनुमान चालीसा का पाठ का कंपटीशन भी करवाया जाएगा जिसमें सभी बच्चे अपने अपने मोबाइल पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर उसके क्लिप संस्था के सदस्यों को भेज देंगे और सभी बच्चों के क्लिप में से यह फाइनल किया जाएगा जो जिस बच्चों का सबसे अच्छा हनुमान चालीसा का पाठ का वीडियो होगा फर्स्ट प्राइज में उस बच्चे को एंड्राइड का मोबाइल दिया जाएगा और दूसरे स्थान पर आने वाले बच्चे को साइकिल दिया जाएगा और तीसरे स्थान के बच्चे को स्कूल की किट दी जाएगी और शहर वासियों से अपील की के जो बच्चे 15 साल से कम है अपने अपने बच्चों का मोबाइल पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ की वीडियो बनाकर प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों को सेंड कर सकते हैं और प्रभु श्री रामलीला कमेटी की तरफ से जो पिछले साल रामलीला हुई थी उसी की वीडियो इस साल फास्टवे चैनल पर दिखाई जाएगी क्रोनर कॉविड 19 जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए इस साल श्री रामलीला नहीं हो  पाएगी इसलिए प्रभु श्री रामलीला कमेटी की तरफ से फास्टवे केबल के माध्यम से पिछले साल की  रामलीला दिखाई जाएगी इस मौके संस्था के चेयरमैन श्री विपिन चंद्र गेंद, अध्यक्ष सुबोध मित्तल, महासचिव कमल कपूर, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ,रविंद्र कुमार रवि, अजय मित्तल ,एडवोकेट संजय भसीन ,शंकर गोयल, तरुण जैन ,राजन दाता ,सन्नी मेहता, अश्वनी गोयल ,मनीष अग्रवाल, डॉ राहुल शुक्ला ,राहुल गर्ग बाबा ,सुरेंद्र मान ,आदि सदस्य हाजिर थे ।