Monday, December 7, 2020

दर्शन फूड्स खन्ना कीओर से दिल्ली मोर्चे पर डटे किसानों के लिए रस की एक हजार पेटी भेजी


 खानने-दर्शन फूड्स खन्ना की ओर से दिल्ली मोर्चे पर डटे किसानों के लिए रस की एक हजार पेटी भेजी गई है। सोमवार को एमड़ी रूपिंदर सिंह की अगुवाई में कंपनी की अोर से ट्रक को रवाना किया गया। ट्रक के साथ कंपनी की तरफ से टीम भी भेजी गई है जो किसानों को वहां जिम्मेदारी से रस का वितरन करेंगे, साथ ही आंदोलन में शिरकत करेंगे। एमडी गुरमीत कौर ओर एमडी रूपिंदर सिंह ने कहा कि पंजाबी होने के नाते वह महसूस करते हैं कि हम सब को किसानों के आंदोलन में पूरा साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब की अोर से किसानों की मदद के लिए सहयोग किया जा रहा है। दर्शन फूड्स की अोर से सहयोग में योगदान डाला गया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रोडक्ट जो पूरे पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में बिकते हैं, उन्हें बनाने के लिए जिन वस्तुअों का प्रयोग होता है, उसका किसानों से सीधा संबंध है। अगर किसान समस्या में रहेंगे तो आने वाले समय में पंजाब की इंडस्ट्री पर भी पड़ेगा। आने वाले समय में खाद्य इंडस्ट्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा किसानों की मदद के लिए यह छोटा योगदान है, अगर आने वाले समय में जो भी जरूरत होगी उसको पूरा करने में वह तैयार रहेंगे। इस मौक पर शम्मी लोमेश, राजीव सेठी, सुरिंदर सिंह, हरजीत सिंह, संदीप सिंह, फिरोज कलेर व हरप्रीत सिंह के अलावा कंपनी का अन्य स्टाफ मौजूद थे।