Tuesday, August 31, 2021

श्री प्राचीन गुगा माड़ी शिव मंदिर समराला रोड खन्ना में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से बनाई गई

 श्री प्राचीन गुगा माड़ी शिव मंदिर समराला रोड खन्ना में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से बनाई गई



पंडित देशराज शास्त्री जी ने कहा कि खीरे के बिना क्यों अधूरी रहती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा, जन्माष्टमी के अवसर पर शास्त्री जी ने बताया कि शास्त्रों में मान्यता है कि खीरे से भगवान श्री कृष्ण बहुत प्रसन्न होते हैं. खीरा चढ़ाने से नंदलाल भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. जन्माष्टमी की पूजा में उस खीरे का उपयोग किया जाता है जिसमें डंठल और हल्की सी पत्तियां भी लगी हो.


मान्यता है कि जब बच्चा पैदा होता है तब उसको मां से अलग करने के लिए गर्भनाल को काटा जाता है. ठीक उसी प्रकार से खीरे को डंठल से काटकर अलग किया जाता है. यह भगवान श्री कृष्ण को मां देवकी से अलग करने का प्रतीक माना जाता है. यह करने के बाद ही भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान से पूजा शुरू की जाती है इस अवसर पर प्रधान प्रेमचंद बक्शी पुष्पा बक्शी नैना शाही कृष्णा सैनी स्नेही रानी रेखा शर्मा दर्शना गोयल राज विनायक राज फोर मधु गुप्ता गीता जिंदल आसमा जिंदल लता शर्मा ओम शर्मा रीटा लटावा रमा बक्शी मंजू बक्शी कांता बंसल सुनीता जिंदल प्रीती जिंदल मोहित जिंदल,कैलाश थौर प्रवीण शर्मा , दीपिका हांडा, सीमा खुराना, सुदेश,


इस वर्ष जन्मे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप बनाया गया जिसमें की जिंदल परिवार रोहित जिंदल, सिया जिंदल ,के बेटे शोर्य जिंदल, ने ठाकुर जी का स्वरूप धारण किया और लोमस परिवार के अमित लोमस रजनी लोमस के बेटे दानिश लोमस  भगवान कृष्ण का स्वरूप धारण किया