Monday, August 30, 2021

सेवा भारती खन्ना द्वारा सन्मान कार्यक्रम

सेवा भारती खन्ना द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2021 को जैन स्कूल अम्लोह रोड में सेवा भारती खन्ना द्वारा चलाए जा रहे महाविद्यालय के शिक्षकों शिक्षकों के सम्मान हेतु एका
र्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री आर के कोहली उपकुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुमकुम कोहली थे। कार्यक्रम में सेवा भारती पंजाब के प्रधान श्री अमृत सागर जी एवं कोषाध्यक्ष राजेश पाराशर जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम सभी माननीय अधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया, जिसमें विभिन्न प्रकार के 5 पौधे लगाए गए। तदउपरांत सभी मुख्य कार्यक्रम के लिए हाल में गए। मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित लोगों का प्रधान श्री कुलदीप जी द्वारा स्वागत किया गया एवं सम्मान पूर्वक पुष्प गुछ गए। दीप प्रज्वलन के बाद श्री आर सी ढींगरा जी ने मंच का संचालन शुरू किया श्रीमती राज गुप्ता जी द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय करवाया गया की श्री आरके कोहली जी पूर्व वाइस चांसलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब (बठिंडा) भी रहे हैं तथा डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर के भी आपने उपकुलपति का दायित्व निभाया है। दो बार आप सीनेट के सदस्य भी रहे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी एंड एनवायरमेंट साइंस ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के आप चेयरमैन भी रहे हैं। आपने विभिन्न प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त किए हैं और 53 पीएचडी स्टूडेंट्स को आपने गाइड किया है आपने 10 वर्ष तक चेयरमैन ऑफ इंटरनेशनल वर्किंग ग्रुप ऑन इकोलॉजी के दायित्व भी निभाया है। आपको कई देशी और विदेशी यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के संदर्भ में बातचीत हेतु आप को निमंत्रित किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से आपको हरियाणा विज्ञान रत्न अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। इसके साथ-साथ आप पंजाब रतन अवार्ड भी मिला हैं। आपके पास दो पेटेंट राइट है। और लगभग 333 रिसर्च पेपर आप तैयार कर चुके हैं। 12 किताबें जिसमें से 5 यूएसए में और एक यु के में प्रिंट हुई है और चंडीगढ़ चैप्टर ऑफ एन ए एस आई के चेयरमैन भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य दायित्वों का भी निर्वहन किया है। और वर्तमान में आप Amity यूनिवर्सिटी पंजाब (मोहाली) के वाइस चांसलर के पद पर कार्यरत हैं। हाल में उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे जिनमें मुख्य रुप में श्री विनोद वशिष्ट जी ने अपने वक्तव्य में सश्री विनोद वशिष्ट जी ने अपने वक्तव्य में सेवा भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा कार्यों में कभी भी ना धन की कमी आई है ना कभी आने दी जाएगी। श्री लोक नाथ शर्मा जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में शायरी द्वारा अपने विचार रखे। श्री नाग पाल जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन शब्दों का परिचय करवाते हुए सेवा कार्यो की प्रशंसा की। श्रीमती उषा किरण जी ने नौकरी एवं स्वरोजगार पर अपने विचार रखे श्री मंगत राय जी (रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर) ने शिक्षा पर अपने विचार रखे। राजेश पाराशर ने सेवा भारती द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी एवं "संस्कार क्यों जरूरी है "इस विषय पर अपने विचार रखें। श्री आर के कोहली उपकुलपति जी ने श्री अनिल सिंगला जी को सेवा भारती महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की जिम्मेवारी देने की घोषणा की एवं इस विद्यालय में पढ़ाने वाले 7 अध्यापकों को उनकी निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया तथा इसके साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने वाली 5 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अंत में श्री कोहली जी ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माताओं को सम्मान समाज को करना चाहिए तथा ऐसे निस्वार्थ भाव से पढ़ाने वाले अध्यापकों का समाज हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने श्री कुलदीप जी एवं साथियों को विश्वास दिलाया कि वह सेवा कार्य में सहयोग करने हेतु हमेशा तैयार रहते हैं और रहेंगे। अंत में सेवा भारती के प्रांतीय प्रधान श्री अमृत सागर जी ने अपने उद्बोधन में सामाजिक समरसता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भारत माता की सेवा एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य है। अंत में श्री कुलदीप जी (प्रधान सेवा भारती खन्ना) ने श्री दीपक वर्मा जी के द्वारा चुपचाप किए गए सहयोग की चर्चा करते हुए माननीय श्री आर.के कोहली जी श्रीमती कुमकुम कोहली जी, श्री अमृत सागर जी एवं अन्य उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की।