खन्ना-शहर की सात शिक्षण संस्थाओं का संचालन करने वाली एएस मैनेजमेंट के चुनाव शातिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। मुख्य चुनाव अधिकारी डा आरएस झांजी से मिली जानकारी अनुसार 5684 वोटरों में से 4869 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरीके से मतदान का प्रतिशत 85.60 रहा। मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह रहा। वोटर सुबह से ही एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचने शुरु हो गए थे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए।