पंजाब साइल्स एसोसिएशन की बैठक
एग्रीकल्चर सेक्रेटरी काहन सिंह पन्नू की अगुवाई में हुई, जिसमें खन्ना के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में साइल्स इंडस्ट्री को बढ़ाने पर विचार हुआ। बैठक में काहन सिंह पन्नू ने कहा कि सरकार साइल्स के नए यूनिट लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, जिससे जहां किसान धान की फसल को छोड़कर मक्की को अधिक पैदावर करें। जिसके लिए सरकार की अोर सब्सिडी भी देगी।
इस मौके पर खन्ना से पहुंचे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह लिबड़ा ने कहा कि इंडस्ट्री की भविष्य में बहुत जरूरत है जिससे जहां किसान खुशहाल होगा वहीं डायरी फार्मिंग का उद्योग भी बढ़ेगा। दूध की गुणवता में भी सुधार होगा। इस मौके पर डायरेक्टर इंदरजीत सिंह, डायरेक्टर मनमोहन सिंह, परमिंदर सिंह, डा. हरिंदर सिंह, अंकित गुप्ता, जसविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, गुरतेज सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।