कर्मकांडी ब्राह्मण सभा की मीटिंग शिवपुरी मंदिर में आज प्रधान श्री ज्ञान चंद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्य मेहमान श्री शशि वर्धन जी विशेष रूप से सभा में पधारे
कर्मकांडी ब्राह्मण सभा में विद्वान ब्राह्मणों ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी कहा जाता हैं जहां पर नारी की पूजा होती है वहां पर देवताओं का भी निवास होता है और जो स्त्री हमारे समाज के लिए अग्रणी होकर समाज के कल्याण के लिए हर कार्य में तत्पर रहे वह हमेशा ही पूजनीय होती है विद्वान ब्राह्मणों ने महिला दिवस के ऊपर भी प्रकाश डाला कहा कि आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है
महिला दिवस के ऊपर अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच सिम्मी बता सुप्रसिद्ध समाजसेवी का पूजा गोयल जी को विशेष रूप से ब्राह्मण सभा में सम्मानित और आशीर्वाद दिया गया. पूजा गोयल जी ने बताया कि हर साल '8 मार्च' को महिला दिवस विश्वभर में मनाया जाता है. इस दिन सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर इस दिन को मनाती हैं.
कर्मकांडी ब्राह्मण सभा प्रेस सचिव पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया कि जहां भारत में पहले महिलाएं अपने हक में कम ही बोलती थी, वहीं आज इक्कीसवीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है और काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है. आज ही महिलाओं ने साबित कर लिया है वह हर क्षेत्र में अपना नाम बनाने में सक्षम है.
अक्सर पूछा जाता है आखिर क्यों 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. दरअसल, क्लारा ज़ेटकिन ने महिला दिवस मनाने के लिए कोई तारीख पक्की नहीं की थी. साल 1917 में युद्ध के दौरान रूस की महिलाओं ने 'ब्रेड एंड पीस' (यानी खाना और शांति) की मांग की.
महिलाओं की हड़ताल ने वहां के सम्राट निकोलस को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और अंतरिम सरकार ने महिलाओं को मतदान का अधिकार दे दिया. उस समय रूस में जूलियन कैलेंडर का प्रयोग होता था. जिस दिन महिलाओं ने यह हड़ताल शुरू की थी, वह तारीख 23 फरवरी थी.
ग्रेगेरियन कैलेंडर में यह दिन 8 मार्च था और उसी के बाद से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाने लगा. कई देशों में इस दिन महिलाओं के सम्मान में छु्ट्टी दी जाती है और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
कर्मकांड ही ब्राह्मण सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां प्राप्त राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षा ज्ञानियों को श्री लोकनाथ जी मास्टर बलराम शर्मा और प्रिंसिपल आदर्श शर्मा जी को सम्मानित किया इस मौके पर सरपरस्त पंडित दयानंद उपप्रधान पंडित प्रेम चंद जी महासचिव पंडित सुरेश जी सचिव धर्मवीर जी कोषाध्यक्ष पंडित विनोद भट्ट उप कोषाध्यक्ष पंडित ऋषि जी सलाहकार आचार्य बृज मोहन जी प्रेस सचिव देशराज शास्त्री पंडित कमल देव पंडित अभिषेक शर्मा लक्ष्य शर्मा पंडित सुभाष शर्मा पंडित रमनदीप शर्मा पंडित संजय सागर पंडित गौरव शर्मा आचार्य रोशनलाल पंडित सुभाष शर्मा
कर्मकांडी ब्राह्मण सभा में विद्वान ब्राह्मणों ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी कहा जाता हैं जहां पर नारी की पूजा होती है वहां पर देवताओं का भी निवास होता है और जो स्त्री हमारे समाज के लिए अग्रणी होकर समाज के कल्याण के लिए हर कार्य में तत्पर रहे वह हमेशा ही पूजनीय होती है विद्वान ब्राह्मणों ने महिला दिवस के ऊपर भी प्रकाश डाला कहा कि आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है
महिला दिवस के ऊपर अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच सिम्मी बता सुप्रसिद्ध समाजसेवी का पूजा गोयल जी को विशेष रूप से ब्राह्मण सभा में सम्मानित और आशीर्वाद दिया गया. पूजा गोयल जी ने बताया कि हर साल '8 मार्च' को महिला दिवस विश्वभर में मनाया जाता है. इस दिन सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर इस दिन को मनाती हैं.
कर्मकांडी ब्राह्मण सभा प्रेस सचिव पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया कि जहां भारत में पहले महिलाएं अपने हक में कम ही बोलती थी, वहीं आज इक्कीसवीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है और काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है. आज ही महिलाओं ने साबित कर लिया है वह हर क्षेत्र में अपना नाम बनाने में सक्षम है.
अक्सर पूछा जाता है आखिर क्यों 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. दरअसल, क्लारा ज़ेटकिन ने महिला दिवस मनाने के लिए कोई तारीख पक्की नहीं की थी. साल 1917 में युद्ध के दौरान रूस की महिलाओं ने 'ब्रेड एंड पीस' (यानी खाना और शांति) की मांग की.
महिलाओं की हड़ताल ने वहां के सम्राट निकोलस को पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और अंतरिम सरकार ने महिलाओं को मतदान का अधिकार दे दिया. उस समय रूस में जूलियन कैलेंडर का प्रयोग होता था. जिस दिन महिलाओं ने यह हड़ताल शुरू की थी, वह तारीख 23 फरवरी थी.
ग्रेगेरियन कैलेंडर में यह दिन 8 मार्च था और उसी के बाद से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाने लगा. कई देशों में इस दिन महिलाओं के सम्मान में छु्ट्टी दी जाती है और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
कर्मकांड ही ब्राह्मण सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां प्राप्त राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षा ज्ञानियों को श्री लोकनाथ जी मास्टर बलराम शर्मा और प्रिंसिपल आदर्श शर्मा जी को सम्मानित किया इस मौके पर सरपरस्त पंडित दयानंद उपप्रधान पंडित प्रेम चंद जी महासचिव पंडित सुरेश जी सचिव धर्मवीर जी कोषाध्यक्ष पंडित विनोद भट्ट उप कोषाध्यक्ष पंडित ऋषि जी सलाहकार आचार्य बृज मोहन जी प्रेस सचिव देशराज शास्त्री पंडित कमल देव पंडित अभिषेक शर्मा लक्ष्य शर्मा पंडित सुभाष शर्मा पंडित रमनदीप शर्मा पंडित संजय सागर पंडित गौरव शर्मा आचार्य रोशनलाल पंडित सुभाष शर्मा