खन्ना के सौ साल पुराने श्री सरस्वती संस्कृत कालेज के पदाधिकारियों का चुनाव वीरवार को संपन्न हुआ। इस दौरान पिछले दिनों गूगल मीट के जरिए चुने गए सभी 15 सदस्य व कालेज प्रिंसिपल भगवान दास शर्मा मौजूद थे। इस दौरान आपस में हुई चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से राकेश गोयल सीए को दोबारा कालेज मैनेजमेंट का प्रधान चुन लिया गया।