Tuesday, October 19, 2021

श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने पत्रकारवार्ता कर जारी किया पंफलेट



 खन्ना, 19 सितंबर (प्रेस नोट) :-

श्री सरस्वती संस्कृत कालेज खन्ना में श्री राम मंदिर जीर्णोदर समिति  की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान रजिंदर पुरी की ओर से की गई। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन हरबंस लाल गर्ग, प्रधान राजिंदर पुरी तथा संस्था सचिव द्वारका दास ने बताया कि चाँदला मार्केट इलाके में स्थित करीब 200 वर्ष पुराने एतिहासिक श्री राम मंदिर की जीर्णशीर्ण अवस्था को लेकर उसके जीर्णोदर का फैसला लिया गया है। जहां इलाकावासियों के सहयोग के साथ अब एक भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिसे लेकर संस्था पदाधिकारियों की ओर से एक



पोस्टर भी जारी किया गया। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर्व के अगले दिन मकर सक्रांति मंदिर निर्माण आरंभ करने की संभावित तिथि है।

                 मंदिर नव निर्माण की प्रक्रिया संबधी जानकारी देते हुए श्री राम मंदिर जीर्णोदर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। जिसका नींव पत्थर जल्द ही रखा जाएगा जिसकी तिथि आने वाले समय में शहरवासियों से सांझा की जाएगी। भव्य मंदिर के निर्माण में नक्शा बनाने का कार्य लुधियाना के प्रसिद् वास्तुकार मनीष गोयल के सुपुर्द हैं जो मंदिर निर्माण के लिए अपनी निस्वार्थ एंव अतुल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होने बताया कि मंदिर में भव्य राम दरबार, हाल, बेसमेंट, पुजारी कक्ष, रसोई, अन्न भंडार, वेद शाला, यज्ञ शाला, पार्किंग इत्यादि का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए अनुमानित बजट 2 करोड़ रुपये का है। 

                संस्था पदाधिकारियों ने इलाकावासियों ओर श्रदलुओं को अपील करते हुए कहा कि श्री राम मंदिर का जीर्णोदर बिना लोगों के सहयोग के संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने सारे समाज से प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में यथायोग्य योगदान देने का आहवान किया। बतां दें कि शहर की अति व्यस्त चांदला मार्किट में स्थित श्री राम चंद्र मंदिर करीब दो सौ साल पुराना है। इसी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर दशहरा पर्व का आगाज होता है जिसके साथ साथ शहर के इकलौते श्री राम मंदिर के साथ हजारों इलाकावासियों की आस्था जुडी हुई है। जिसके जीर्णोदर को लेकर शहर वासी श्रदलुओं में भारी उत्साह है।   

                      इस मौके श्री राम मंदिर जीर्णोदर समिति कार्यकारिणी सदस्यों में चेयरमैन हरबंस लाल गर्ग, प्रधान राजिन्द्र पुरी, सीनियर उप प्रधान विष्णू शर्मा एंव विकास अग्रवाल, महासचिव द्वारका दास, संयुक्त सचिव मनीश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुबोध मित्तल, प्रैस सचिव हरीश गुप्ता, एडवोकेट राकेश शाही, दर्शन लाल चावला, राजेश कुमार शारदा, सी.ए एस के भल्ला सहित बडी संख्या में इलाकावासी गणमान्य जिसमे सुशील गर्ग, गणेश द्वेश्वेर, नरेश सूद, राहत शर्मा, नरेश पाल, राकेश ढड मौजूद रहे।

फोटो खन्ना 1 - चांदला मार्किट स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर जहां श्री राम मंदिर जीर्णोदर समिति की ओर से भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करवाया जा रहा है।, मंदिर निर्माण संबंधी पोस्टर जारी करते पदाधिकारी तथा स्वस्ति वाचन करते संस्कृत कॉलेज के छात्र।