Monday, November 8, 2021

अमन कटारिया को फिर मिली बड़ी जिम्मेवारी , जिला अध्यक्ष नियुक्त ।

 






आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जहां पंजाब कांग्रेस बड़े स्तर पर कार्य कर रही है , वहीं प्रदेश कांग्रेस के मेहनती व कर्मठ नेताओं को बड़ी जिम्मेवारिया दी जा रही हैं । इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस के तेज तर्रार व क़ाबिल युवा नेता अमन कटारिया को जिला कांग्रेस कमेटी खन्ना का सोशल मीडिया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । पंजाब प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र में कॉर्डिनेटर सम्राट ढींगरा ने खन्ना से अमन कटारिया का नाम लिखा है। गौरतलब है की अमन कटारिया 1997 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं व पार्टी के युवा संगठन से लेकर बड़ी कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य चुके है। इससे पहले भी अमन कटारिया के पास सोशल मीडिया चार्ज रहा है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर से अमन कटारिया पर ही विश्वास जताया है। अमन कटारिया हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं व पार्टी की तरफ से विपक्ष से जबरदस्त डिबेट भी करते हैं । खन्ना में उनको फायर ब्रांड नेता के रूप में जाना जाता है। कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला व मंत्री गुरकीरत सिंह के खास करीबियों में जाने जाते अमन कटारिया का दिल्ली तक अपना एक नाम है। इस नियुक्ति से कटारिया समर्थकों में खुशी की लहर है। अमन कटारिया ने इस नियक्ति पर मुख्यमंत्री चन्नी , प्रदेश अध्यक्ष सिधू ,  मंत्री गुरकीरत सिंह , विजय इंदर सिंगला , सम्राट ढींगरा , रुपिंदर सिंह गिल , शमिंदर मिंटू , गुरमिंदर लाली , विकास मेहिता का का धन्यवाद किया , इस मौके पर नगर कौंसिल अध्यक्ष  कमलजीत सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष जतिंदर पाठक , जिला युंका अध्यक्ष अमित तिवाड़ी , खन्ना युंका अध्यक्ष अंकित शर्मा , हरप्रीत धंजल , तरुण लुम्बा , हरमन शेरगिल , आशीष गर्ग , विजय मौदगिल , रत्न आनंद , डेविड शर्मा , राहुल बावा , पार्षद पति रणवीर काका , पार्षद संदीप घई , सुरिंदर बावा , राज साहनेवालिया , सहित अन्य नेताओं ने कटारिया को बधाई व शुभकामनाएं दी ।