Thursday, April 28, 2016

जनरल मर्चेट्स एसोसिएशन की जनरल मीटिंग

जनरल मर्चेट्स एसोसिएशन की जनरल मीटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह कैंथ की अगुवाई में हुई। जिसमें वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कौंसिल के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं सीनियर एडवोकेट रंजन लखनपाल विशेष तौर पर पहुंचे। अध्यक्ष कैंथ और कोषाध्यक्ष एसके किट्टू ने उनका स्वागत किया। चेयरमैन विशाल भाटिया ने एसोसिएशन की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। लखनपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे हर घड़ी एसोसिएशन के साथ खड़े हैं। अगर उन्हें कोई समस्या आती है, तो वे उन्हें बताएं। समस्या के समाधान के लिए वे प्रयासरत होंगे। अपनी कौंसिल की कार्यशैली की जानकारी देते हुए लखनपाल ने बताया कि गरीबों, जरूरतमंदों, दुखियों, बेसहारा लोगों की सहायता करना, उन्हें उनके अधिकार दिलाया और मानवाधिकार का हनन रोकना कौंसिल का काम है। खन्ना में भी दोबारा कौंसिल की टीम का बहुत जल्द गठन किया जा रहा है। अगर कोई टीम में शामिल होना चाहता है, तो वे प्रदेश के मुख्य सचिव एसके किट्टू से संपर्क कर सकता है। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को भी मानवाधिकारों का हनन रोकने हेतु जागरूक किया। एसोसिएशन ने लखनपाल का सम्मान भी किया। इस अवसर पर अमरजीत सचदेवा, राजेश गुजराल, संजीव जिंदल, डिंपी, यशपाल, अशोकी विजन आदि उपस्थित थे।