Saturday, April 15, 2017

मेरठ-लखनऊ इंटरसिटी के 12 में से 10 डिब्बे बेपटरी,15 घायल

मेरठ-लखनऊ इंटरसिटी के 12 में से 10 डिब्बे बेपटरी,15 घायल
रामपुर,
यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) के 12 में से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 8 बजे रामपुर से पहले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन में ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए और कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया है। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है। अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नजदीकी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों 50000 और मामूली रुप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है। इस हादसे के चलते डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं। रेल मुख्यालय से बरेली से रामपुर के लिए ट्रेन भेजने को आदेश दिए गए।

हेल्पलाइन नंबर

रेलवे-101
बीएसएनएल- 1072, 05812558161, 05812558162
हापुड़-01222305326
मेरठ -  0121-2401215
नई दिल्ली-  011-23341074, 23342954
दिल्ली- 011-23962389, 23967332
निजामुद्दीन- 011-24359748
मुरादाबाद- 1072
बरेली- 0581-2558161, 2558162
लखनऊ- 09794830975, 05222-37677