Wednesday, September 26, 2018

केमिस्ट शुक्रवार 28 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल करने जा रहे हैं बीमार सावधान रहे

खन्ना : एक बार फिर केमिस्ट शुक्रवार 28 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल करने जा रहे हैं
लेकिन इस बार जिला या प्रदेश स्तर की हड़ताल नहीं बल्कि इस बार देश व्यापी हड़ताल की जा रही है तथा इस बार देश व्यपाी हड़ताल आनलाईन फार्मेसी के विरोध में की जा रही है। पुलिस जिला खन्ना के प्रधान प्रितपाल सिंह उभी ने बताया कि केमिस्टों की हड़ताल का प्रमुख कारण आनलाईन फार्मेसी पर बैन लगाना है। उन्होंने बताया कि गल्त पर्चियों पर दवाएं आनलाईन सप्लाई की जा रही हैं, जिसका नुकसान मरीजों को भी हो सकता है तथा आनलाईन फार्मेसी के तहत शडियूल एच व नार्कोटिक ड्रगज़ वगैरा की स्पलाई होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगज़ एसोसियएशन के आहवान पर देश के करीब आठ लाख केमिस्ट एकजुट हैं तथा अपनी दुकानें बंद करके रोष व्यकत करेंगे तथा पुलिस जिला खन्ना के समूह केमिस्ट इस सबंध में एकजुट होकर फैसला कर चुके हैं। उभी ने कहा कि आनलाईन फार्मेसी की छूट से जहां रिटेल केमिस्टों का नुकसान हो रहा है, वहीं आम लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। इस लिए केन्द्र की सरकार जनहित में दवाओं का आनलाईन कारोबार बंद करने के लिए कदम उठाने चाहिए। । इस अवसर पर भारत बंद पोस्टर भी जारी किया। इस अवसर पर गगन सिंगला, सुनील गुप्ता, राकेश जिंदल, संजीव खुल्लर, पंकज बौबी, सुरेश, राजेश अरनेजा भी उपस्थित थे।