यूनियन नेता एडवोकेट मदन लाल बालू की अगुवाई में
एसडीएम शौकत अहमद परे को मेमोरंडम सौंपा। जिसमें 65 मोहल्ला सुधार कमेटियों में काम करते सफाई सेवकों, 35 सीवरमैनों, 15 इलेक्ट्रीशियन तथा 11 मालियों को पक्का करने की मांग की गई। बालू ने कहा कि मुलाजिमों को डीसी रेट से भी कम वेतन मिलता है। नगर कौंसिल प्रशासन ने कभी इसकी पड़ताल नहीं की। वे कई सालों से कच्चे तौर पर हैं। अब उन्हें पक्का किया जाए। मंगलवार से वे कौंसिल के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। एसडीएम ने कहा कि वे उनका मेमोरंडम सरकार को भेज देंगे।
एसडीएम शौकत अहमद परे को मेमोरंडम सौंपा। जिसमें 65 मोहल्ला सुधार कमेटियों में काम करते सफाई सेवकों, 35 सीवरमैनों, 15 इलेक्ट्रीशियन तथा 11 मालियों को पक्का करने की मांग की गई। बालू ने कहा कि मुलाजिमों को डीसी रेट से भी कम वेतन मिलता है। नगर कौंसिल प्रशासन ने कभी इसकी पड़ताल नहीं की। वे कई सालों से कच्चे तौर पर हैं। अब उन्हें पक्का किया जाए। मंगलवार से वे कौंसिल के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। एसडीएम ने कहा कि वे उनका मेमोरंडम सरकार को भेज देंगे।