Sunday, November 4, 2018

खत्तरी चेतना मंच के राशन वितरण समारोह की सैंचूरी पूरी समारोह आयोजित कर बांटा राशन व दिवाली की मिठाईयां


खन्ना, 
बर्ष 2009 में शुरू किए गए खत्तरी चेतना मंच की इकाई माता कोशल्या सेवा केन्द्र द्वारा गरीब परिवारों को राशन वितरण की आज सैंचूरी पूरी होने पर विशेष समारोह आयोजित किया गया जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि अनिल घई ने 50 परिवारों को राशन बांटा और दिवाली के अवसर पर मिठाईयां दी गई । इस अबसर पर बोलते हुए अनिल घई ने बताया कि खत्तरी चेतना मंच जोकि राशन वितरण के साथ साथ शहर के गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा ओर जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री डिस्पैंसरीयां चला रही है को पूरे शहर से भरपूर समर्थन मिल रहा है । आज अपनी और से राशन वितरण मेंं 11 हजार रूपए का योगदान देते हुए अनिल घई ने कहा कि वह आगे भी मंच की सेवा के लिए हर समय तैयार रहेंगे । समारोह शरु  करने से पहले खत्तरी परिवार से श्री के. के. बत्ता के निधन पर ओर अमृतसर में हुए रेल हादसे में मरने वालों कीे आत्मा की शांती के लिए मौन रख कर श्रंद्धजलि दी गई । समारोह में सरपरस्त मदन लाल शाही, ज्ञान चंद लटावा, विशाल गेंद, अशोक दियोड़ा,राम मूर्ती बिज, सीऐ एस.के.भल्ला, रजिन्द्र पूरी, सीऐ कपिल चिक्रसल, एडवोकेट राकेश कुमार शाही, मुकेश कुमार सिंघी, प्रेम विनायक,राज मैनरो, नरेश भांबरी,सतीश सोफत, रजिन्द्र मनोचा,तरसेम कोहली, पवन कुमार जैदका, विपन चंद्र गेंद,गौतम ढंड, संजे भसीन, सुशील बस्सी, रजिन्द्र शाही,हंस राज विरानी,गुरदीप पुरी, दीपक खुल्लर,राज कुमार बत्ता व राजेश थौर मोजूद थे ।