Sunday, September 5, 2021

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

 आज श्री प्राचीन गुग्गा माड़ी शिव मंदिर समराला रोड खन्ना में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन


किया गया जिसमें मुख्य मेहमान खन्ना  नगर कोंसल प्रधान कमलजीत सिंह लद्ड जी पहुंचे जिन्होंने उच्च कोटि शिक्षकों को सम्मानित किया और कहा कि शिक्षक ही शिष्य के जीवन को मार्गदर्शन देते हैं। भटके हुए जीवन को, दिशाहीन जीवन को दिशा देते हुए मूल्यवान बनाते हैं। इसीलिए गुरु और शिक्षा को बहुत महत्व दिया जाता है। 


पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया कि प्राचीन काल में गुरुकुल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण की जाती थी। वहां पर कई सालों तक रहकर आश्रम की सेवा करना गुरु की सेवा करना वेद शास्त्रों का पालन करना। संपूर्ण शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद ही व्यक्ति अपने जीवन यात्रा को शुरू करता था। तब जाकर उन्हें जीवन में उद्देश्य मिलते थे, उपलब्धि मिलती थी। मंदिर प्रधान प्रेमचंद बक्शी जी ने सभी शिक्षकों को शुभ आशीर्वाद दिया और कहा कि बगैर गुरु के शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती और बिना गुरु, शिक्षक के जीवन को दिशाहीन होने से नहीं बचाया जा सकता। 


शिक्षा के क्षेत्र में माहीर शिक्षकों को सम्मानित किया गया ,, डॉक्टर केके शर्मा एस कॉलेज खन्ना,सीमा खुराना गवर्नमेंट मिडिल स्कूल ईकलाही , नवीन हांडा ए एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना। ,अमित लोमस ,रजनी लोमस, प्राइमरी स्कूल ,ब,ब भादला   ,रश्मि बंसल, एस बी एन पब्लिक स्कूल ,बबीता बंसल, ए एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना,चंद्रकला रिकू,  द आर्ट ऑफ लिविंग नवदीप  सैनी, सरकारी प्राइमरी स्कूल गगड़ा ,सीमा सैनी सरकारी प्राइमरी स्कूल हरो माजरा,