खन्ना में अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
खन्ना –खन्ना विधान सभा क्षेत्र में अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक आजाद उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह के कागज रद्द हो गए हैं। खन्ना से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे । खन्ना के रिटर्निंग अफसर के कार्यलय में वीरवार को सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की समीक्षा हुई। जिनमें शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जत्थेदार रंजीत सिंह तलवंडी, कांग्रेसी उम्मीदवार गुरकीरत सिंह कोटली , आप के अनिल दत्त फल्ली, बसपा के उम्मीदवार पंडित शशि वर्धन, अपना पंजाब के विजय डायमंड,शिअद(अमृतसर) के राजीव विजन,साडा पंजाब के धर्मजीत सिंह और आऱएसपी के बलजीत सिंह सहित दो आजाद उम्मीदवारों चंद्र देव सिंह ,भूपिंदर सिंह के नामांकन पत्र सही पाए गए। जबकि आजाद उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह के कागज गलत होने के कारण रद्द हो गए। आप के उम्मीदवार अनिल दत्त फल्ली के नामांकन पत्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया। चुनाव अधिकारी ने फल्ली के नामांकन को सही करार दिया। इसको लेकर खन्ना के योगराज शारदा ने चीफ इलेकशन कमिशनर से भी शिकायत की है।