समराला विधान सभा हलके की टूटी सड़कों की मरम्मत की तरफ सरकार द्वारा ध्यान न देने पर आज शहरवासियों का गु्स्सा भड़क गया। समाजसेवी संगठनों को साथ लेकर लोगों ने लुधियाना-चंडीगढ़ अौर खन्ना-नवाशहर हाईवे जाम कर दिया। लोगों का एसडीएम के रवैया को लेकर भी गुस्सा देखने को मिला। संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक उन्होंने समस्या के को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उधर, दो घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा था जिससे लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है। लुधियाना-चंडीगढ़ अौर खन्ना-नवाशहर बहुत बिजी रोड होने के चलते प्रशासन ने लुधियाना अौर खन्ना के रास्ते में ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया है। लोक चर्चा समराला जनता अधिकारों प्रति सजग