खन्ना नगर कौंसिल के प्रधान विकास मेहता ने अधिकारियों की समय पर हाजिरी यकीनी बनाने के मकसद से बुधवार को कौंसिल में आकस्मिक चैकिंग की। जिसमें सेवादार से लेकर एमई तक गैर हाजिर मिले। मेहता ने गैर हाजिर रहने वालों का सख्त नोटिस लेते हुए जवाबतलबी की है और भविष्य में दोबारा गैर हाजिर मिलने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।