अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र खन्ना के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित शर्मा ने आज सादे समारोह का आयोजन कर वार्ड 28 के सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों को कापियां , पैन , पेन्सिल व अन्य जरूरी सामग्री दी। अंकित ने कहा की श्रीमती सोनिया गांधी जी ने अपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी को दिया है। सोनिया गांधी जी के अध्यक्षता में ही कांग्रेस ने 10 साल सरकार बनाई व मनमोहन सिंह जी की सरकार ने देश को वो तरक्की के मुकाम हासिल करवाये जो एक मिसाल है। इस मौके पर जिला युंका महासचिव आशीष गर्ग , विधानसभा युंका उपाध्यक्ष सोनू सोफत , नितिन कौशल , विकास गुप्ता , राहुल शुकला , लक्की जनाब , सहित कई युवा सदस्य व स्कूल स्टाफ मौजूद था ।
Monday, December 9, 2019
सोनिया गांधी जी ने अपना सारा जीवन कांग्रेस को दिया :- अंकित शर्मा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र खन्ना के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित शर्मा ने आज सादे समारोह का आयोजन कर वार्ड 28 के सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों को कापियां , पैन , पेन्सिल व अन्य जरूरी सामग्री दी। अंकित ने कहा की श्रीमती सोनिया गांधी जी ने अपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी को दिया है। सोनिया गांधी जी के अध्यक्षता में ही कांग्रेस ने 10 साल सरकार बनाई व मनमोहन सिंह जी की सरकार ने देश को वो तरक्की के मुकाम हासिल करवाये जो एक मिसाल है। इस मौके पर जिला युंका महासचिव आशीष गर्ग , विधानसभा युंका उपाध्यक्ष सोनू सोफत , नितिन कौशल , विकास गुप्ता , राहुल शुकला , लक्की जनाब , सहित कई युवा सदस्य व स्कूल स्टाफ मौजूद था ।