विधानसभा युवा कांग्रेस की एक खास व पहली अधिकृत बैठक आज कांग्रेस भवन खन्ना में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित शर्मा की अगुवाई में हुई ।
बैठक में बोलते हुए अंकित शर्मा ने कहा की अब समय युवा कांग्रेस को खन्ना मे मज़बूत करने का है । हर वार्ड व हर गांव में 7 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी व वार्डों व गांवों के नए अध्यक्ष बनाये जाएंगे। वार्डों और गांवों में वहां के मौजूदा पार्षद व सरपँच व वरिस्ठ नेताओं से सम्पर्क करके कार्य करने वाले मेहनती युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसी के साथ ही आने वाले नगर कौंसिल चुनावों व स्कूल ट्रस्ट चुनावों में युवा कांग्रेस की सक्रिय भूमिका पर चर्चा की गई। बैठक में तरुण लुम्बा व अमन कटारिया ने भी अपने अनुभव साझा किए व हर तरह से पूर्ण सहयोग का युवा साथियों को भरोसा दिया। बैठक में जिला युंका महासचिव आशीष गर्ग , विधानसभा युंका उपाध्यक्ष सोनु सोफत , महासचिव डेविड शर्मा , रत्न प्रदीप , वरिस्ट नेता राहुल शुक्ला , नितिन कौशल , रत्न आनंद , नितेश गुप्ता , गोल्डी शर्मा , सयम मेहिता , जिम्मी मलहोत्रा , लक्की जनाब , कुलदीप सिंह , परमिंदर सिंह , जोंटी , जोत भट्टियां , सन्नी भट्टियां , सूखा , रिंकु , योगंश शर्मा , हरिंदर हैरी , विकास गुप्ता , सहित कई युवा साथी शामिल हुए।