खन्ना की समाजसेवी संस्था फ्रैंड्स क्लब खन्ना की बैठक
प्रधान अशवनी शर्मा की अध्यक्षता में गोल्डन ग्रेन क्लब में हुई। बैठक में निर्भया के हत्यारों को फांसी की सजा के लिए डेथ वारंट जारी करने के फैसले का स्वागत किया गया।
बैठक में नवजन्मी लड़कियों की लोहड़ी मनाने को लेकर भी फैसला किया गया। इस अवसर पर सचिव राकेश मित्तल, कैशियर हरीश बांसल, चेयरमैन राजेश जैन, पीआरओ सोमनाथ लटावा, प्रदीप भारद्वाज, गुरदास सिंह, अजय कुमार, सुरिंदर सिंह, विनोद भारद्वाज, सुखदेव मिड्ढा, रोहित अग्रवाल, लक्की वर्मा, दीपक भारद्वाज भी मौजूद रहे।