Friday, April 24, 2020

श्री गणेश एडिबल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से खन्ना पुलिस को एक सौ N.95. मास्क तथा सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियो के लिए 100 PPE किट भेंट की गई।


खन्ना---(वढेरा)

श्री गणेश एडिबल प्राइवेट लिमटेड के मालिक हंस राज  गुप्ता ने एस एस पी कार्यालय में खन्ना के एस एस पी हरप्रीत सिंह को 100 मास्क सौंपे। एस एस पी ने हंस राज गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी कंपनी पहले भी सामाजिक कार्यो के लिए प्रशासन का सहयोग करती रही है। इस मौके एस एस पी ने डॉ सोमेश बत्ता और डॉ इंदरजीत सिंह का भी धन्यवाद किया। हंस राज गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना जंग लड़ रहे अधिकारियो की सुरक्षा के ये छोटा सा प्रयास किया है।
वही दूसरी ओर श्री गणेश एडिबल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से खन्ना सिविल अस्पताल में डॉ सोमेश बत्ता और डॉ इंदरजीत सिंह ने एस एम ओ राजिंदर गुलाटी को 100 पी पी ई किट्स भेंट की। इस मौके आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जसवंत भी हाज़िर थे। डॉ गुलाटी ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।