Saturday, June 26, 2021

करियाना एसोसिएशन रेलवे रोड के नेतृत्व में 18 वर्ष से ऊपर के सभी, 100 लोगों ने लगवाई वैक्सीनेशन



Khanna-


करियाना एसोसिएशन रेलवे रोड खन्ना के नेतृत्व में और प्रभु श्री रामलीला कमेटी के वॉइस अध्यक्ष श्री अजय मित्तल जी की अगुवाई में लाला लभू राम जी की फैक्ट्री में कोवा शील्ड वैक्सीन का आयोजन किया गया इस कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के 100 सभी लोगों लगाई गई । जिसमें क्रेन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक  बिज सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया । प्रभु श्री रामलीला कमेटी के वाइस अध्यक्ष श्री अजय मित्तल जी, महासचिव कमल कपूर ने सभी शहर वासियों से अपील की कि बिना डर और भेदभाव के सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए अभी करो ना कोविड-19 जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है । निशा सागर कंप्यूटर ऑपरेटर, मनदीप कौर स्टाफ नर्स ,प्रधान करियाना एसोसिएशन श्री अशोक बीज, जितेंद्र बीज ,सुनील अरोड़ा, पुनीत अरोड़ा ,अजय मित्तल, नवीन अग्रवाल, पवित्र  बीज, श्री विजय शर्मा जी, योगेंद्र वर्मा, हैप्पी  लकी शर्मा, आदि सदस्य मौजूद थे ।