Friday, August 20, 2021

22 अगस्त को सारे दिन राखी बंधेगी

 22 अगस्त को सारे दिन राखी बंधेगी


474 साल बाद रक्षाबंधन पर बना गजकेसरी योग, इस मुहूर्त में राखी बांधने से पूरी होगी हर मनोकामना

पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया कि इस दिन रक्षाबंधन में अति अशुभ कही जाने वाली भद्रा दिनभर नहीं रहेगी इसलिए शायं 04 बजकर 30 मिनट पर राहुकालके आरम्भ होने से पहले पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा,

पूरे दिन भद्रा नहीं रहेगी

शास्त्री जी ने बताया की 

रक्षा बंधन के लिए दोपहर का उत्तम

 समय: 01:44 बजे से 04:23 बजे तक

 रक्षा बंधन की समयावधि: - 12 घंटे 11 मिनट

अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रारहित काल में भाई की कलाई में राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है। इस दिन चंद्रमा मंगल के नक्षत्र और कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस बार भद्राकाल का भय भी नही रहेगा और ये पर्व सभी भाई-बहनों के लिए परम कल्याणकारी रहेगा। बहनों अथवा यजमानो को राखी बांधते समय ये मंत्र- 'येन बद्धोबली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।। पढ़ना चाहिए। माथे पर तिलक करने और राखी बांधने के बाद भाई को  आदि भी खिलाना चाहिए जिसके बदले बहनों को भाई महंगे उपहार देकर आजीवन उनकी रक्षा का वचन देते हैं।