प्राचीन श्री गुग्गा माड़ी शिव मंदिर में गणेश महोत्सव के अवसर पर देशराज शास्त्री जी ने बताया की आपको किस रूप में पूजा भगवान गणेशजी की पूजा करने से फल मिलता है शास्त्री जी ने बताया कि यदि आपके घर में रोजाना क्लेश या विवाद होता है तो आपको बांसुरी बजाते हुए भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति घर में स्थापित करना चाहिए. बांसुरी बजाते हुए भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-शांति का वातावरण रहता है.हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. जिस प्रकार भगवान गणेश का नाम मात्र लेने से सारे दु:ख और परेशानियां दूर हो जाती हैं. वैसे ही श्री गणेश के अलग-अलग स्वरूपों में से किसी भी एक का स्वरूप का पूरे विधि-विधान से पूजन कर घर में स्थापित किया जाए तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत चमक सकती है. श्री गणेश के विभिन्न रूप अपने भक्तों के समस्त दु:खों को हरने वाले माने गए हैं.
शास्त्री जी ने बताया कि हरे रंग के भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान व बुद्धि में वृद्धि होती है. विद्यार्थियों को विशेषतौर पर हरे रंग के गणेश की मूर्ति या तस्वीर का पूजन करना चाहिए.यदि आप धन की इच्छा रखते हैं तो आपको हाथी पर बैठे भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. हाथी पर विराजित श्री गणेश की पूजा करने से पैसा, इज्जत व शोहरत मिलती हैं नाचते हुए गणेश की पूजा करने से मन को शांति का अनुभव होता है. यदि आप किसी तनाव में हैं तो आपको प्रतिदिन नाचते हुए भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इस मौके पर इस मौके पर कीर्तन मंडली प्रधान पुष्पा बक्शी ,नीना शाही ,कृष्णा सैनी , पूजा गोयल,सुनीता जिंदल ,स्नेह रानी, रेखा शर्मा दर्शना गोयल,कान्हा बंसल, लता शर्मा ,ओम शर्मा ,रमा बक्शी चांद सूद आशिमा जिंदल गीता जिंदल ,दीपिका हांडा डॉ रुही हांडा ,राज विनायक, राज थोर , रेणु वशिष्ठ, ज्योति सिंगला,रीटा लटावा,