Wednesday, July 18, 2018

किआ बात रोटरी क्लब खन्ना

खन्ना :  रोटरी कल्ब, खन्ना द्वारा प्रधान कपिल देव चिर्कसल सी.ए. एवं प्रोजेकट चेयरमैन अनिल सूदन के नेतृत्व में जवाहर लाल नेहरू सरकारी कालेज गांव तूरां में वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर कालेज परिसर में

वृक्षों वाले पौधे लगाए गए तथा आगामी समय में ओर भी पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। बच्चों को वृक्षों के होने वाले लाभ के बारे में विस्थार सहित जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सिंगला सुपर स्टोर के मालिक नंद लाल सिंगला ने विशेष तौर शमूलियत की। प्रधान के.डी. चिर्कसल ने बच्चों को दो पौधे लगाने की नसीहत देते हुए बताया कि एक पौधा हमें आकसीज़न देने हेतु तथा दूसरा हमारी रोज़मर्रा की जि़ंदगी में काम आने वस्तुओं के लिए है। इस अवसर पर आदरणीय मंगत राय अरोड़ा एडवोकेट, सचिव नवदीप शर्मा, अशोक नागी, डा. जयदीप चाहल, डा. आर.पी. शुकला, अनिल सूदन, मोहित गोयल, राजिंदर अरोड़ा, अनुराग गुप्ता, अजय भंडारी, रमन कौड़ा, अमन गुप्ता, सी.ए. गौरव अरोड़ा, रमन गुप्ता, प्रिंसीपल जसविंदर सिंह,प्रो. गुरविंदर सिंह, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. मनजीत कौर भी उपस्थित थे।लोकचर्चा किआ बात