Tuesday, July 24, 2018

राधा वाटिका सीनीयर सैकंडरी स्कूल, खन्ना में एक जागरूकता सैमीनार

खन्ना : यातायात नियमों की अनदेखी के चलते आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं तथा नशों के कारण बढ़ रही मौतों से विद्यार्थी वर्ग को जागरूक करने के उदेश्य से इलाके के प्रसिद्ध स्कूल राधा वाटिका सीनीयर सैकंडरी स्कूल, खन्ना में एक जागरूकता सैमीनार आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया, आईपीएस के दिशा निर्देशों पर यातायात नियमों का पालन करने व नशों के खिलाफ जन साधारण को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई गई है, जिसके तहत स्कूलों में सैमीनार आयोजित कर नशों के खिलाफ तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इस सैमीनार में स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्य, प्रिंसीपल अनुपमा शर्मा, विद्यार्थी व स्कूल वैनों के चालक मौजूद थे। सैमीनार में विशेष तौर पर पहुंचे एसपी (एच) बलविंदर सिंह भीखी ने विद्यार्थी वर्ग को प्रेरणा देते हुए सचेत किया कि नशे इंसान की जि़ंदगी बर्बाद कर देते हैं। नशों का बुरा प्रभाव नशा करने वाले के अलावा सारे समाज पर भी पड़ता है। इस लिए खुद जागरूक रहने के साथ साथ इर्द गिर्द रहने वाले लोगों को भी नशों से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। इसके अलावा नशा करने वाले तथा नशा बेचने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए ताकि उचित कारवाही की जाए।    सैमीनार के अंत में प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन निर्मल प्रकाश सोफत ने सैमीनार में पधारे एसपी (एच) बलविंदर सिंह भीखी व थानेदार बलविंदर सिंह का विद्यार्थी वर्ग व समूह वैन चालकों का र्मा दर्शन करने के लिए धन्यावाद कहते हुए उनके इस अच्छे कार्य की सराहना की।लोक चर्चा अछी बात