Sunday, September 16, 2018

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मनाए जाने को लेकर इस्कॉन फेस्टिवल कमेटी, खन्ना की बैठक आयोजित, -प्रभात तथा संध्या फेरियों में इलाकावासियों के साथ साथ विदेशी श्रदालु भी लेगें भाग - चेयरमैन सचदेवा




-खन्ना, 16 सितंबर
:-

शहर में आयोजित की जाने वाली चौथी विशाल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक रविवार को स्थानीय अमलोह रोड़ पर स्थित जैन स्कूल में आयोजित की गई जिसमें इस्कॉन (अंतृराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) फेस्टिवल कमेटी, खन्ना के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। फेस्टिवल कमेटी चेयरमैन श्री प्रिय गोबिंद दास पवन सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में  भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ओर रथ यात्रा महोत्सव की तैयारियों संबधी ड्यूटियां भी निधार्रित की गईं।

                       इस मौके जानकारी देते हुए फेस्टिवल कमेटी चेयरमैन पवन सचदेवा ने बताया कि इस साल 14 अक्तूबर को शहर में चौथी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा बडी ही श्रदा, धूमधाम तथा हर्षोल्लास  के साथ निकाली जाएगी। चेयरमैन सचदेवा ने बताया कि इस साल प्रभात फेरियों के साथ साथ संध्या फेरियां भी निकाली जाएंगी जिसमें बडी संख्या में विदेशी श्रदालु भी भाग लेंगे। चेयरमैन सचदेवा ने बताया कि इस साल भगवान जगन्नाथ जी का रथ पहले से भी विशाल होगा ओर श्रदालुओं को दर्शन की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न स्थलों पर दर्शन स्थल बनाएं जाएँगें। इस मौके यात्रा को निर्विघन तथा सुचारू निकाले जाने को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया तथा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां निधार्रित की गईँ। इस मौके संस्था महासचिव हरविंदर शंटू ने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर इलाकावासियों मे भारी उत्साह है जिसे देखते हुए इस साल भगवान की रथ यात्रा की तैयारियां बडे पैमाने पर की जा रही हैं। शंटू ने इलाकावासियों से इस आयोजन मे बढ चढकर सहयोग देने तथा भाग लेने की अपील भी की।

                              इस मौके श्री प्रिय गोविंद दास पवन सचदेवा, संजय घई, हरविंदर शंटू, ब्रिज मोहन शर्मा, ब्रिज मोहन गुप्ता, वासू बत्तरा, सुशील शीला, मास्टर शाम सुंदर, विशाल बावी, ब्रह्मदेव, हरीश गुप्ता, हिंमाशु शर्मा, बंटी पेंटर, ब्रह्मदेव, , ड़ा राजीव रेहान, शंभू नाथ, उदय चम्म, बबली जोशी, वरूण मोदी, दलजीत थापर, रमनीक जैन, हंसराज विरानी, एडवोकेट अमित वर्मा, अमरीश शर्मा, निखिल लांबा , संजीव शर्मा, विक्रम स्वामी आदि उपस्थित थे।