Tuesday, September 25, 2018

सिबिनाट मशीन वैन शहर में

खन्ना : सिविल सर्जन लुधियाना के दिशा निर्देश पर सीबीनाट मशीन वैन एसएमओ, सिविल अस्पताल डा. राजिंदर गुलाटी की रहनुमाई में तथा टीबी इंचार्ज डा. जसबीर सिंह के नेतृत्व में शहर के स्लम एरिया बिल्लां वाली छप्पड़ी व समाधी रोड पर भेजी गई। वैन को डा. राजिंदर गुलाटी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीबीनाट मशीन वैन के सबंध में जानकारी देते हुए डा. गुलाटी ने बताया कि जिस मरीज़ को दो सप्ताह से अधिक खांसी साथ में बलगम, मरीज का वज़न कम हो रहा हो या शाम को थोड़ा थोड़ा बुखार हो रहा हो। उस मरीज़ की बलगम का सैंपल लेकर मशीन के जरिए चैँक किया जाता है कि मरीज़ को टी.बी. है या नहीं है? डा. गुलाटी ने बताया कि कई बार माईक्रोस्कोप के माध्यम से टी.बी. का पता नहीं चलता लेकिन सीबीनाट मशीन से स्थिति साफ हो जाती है कि मरीज को टी.बी. या नहीं? इसके अलावा यह भी पता चल जाता है कि कहीं (एमडीआर) मरीज़ मल्टीड्रग रजिसटैंस का मरीज़ तो नहीं बन गया, जिसका कोर्स २४ से २७ महीने का है? इसके अलावा सिविल अस्पताल खन्ना से यह सैंपल रोजाना टी.बी. अस्पताल पटियाला व सिविल अस्पताल लुधियाना भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीबीनाट वैन चलाने का सरकार का मंतव टी.बी. को जल्द से जल्द खत्म करने का है। इस अवसर पर डा. प्रभजोत कौर, डा. अमिता अरोड़ा, एलटी अमनदीप सिंह, एलटी गुरप्रीत कौर, टीबीएनवी गुरप्रीत सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद था। लोक चर्चा लग्गे रहो