Tuesday, August 24, 2021

इस साल 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माइसष्टमी मनाई जायेगी

 प्राचीन गुग्गा मांडी शिव मंदिर पंडित देशराज शास्त्री जी ने बताया कि  इस साल 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माइसष्टमी मनाई जायेगी


29 अगस्त को रात के 11.25 बजे से अष्टमी तिथि शुरू हो रही है, जो 30 अगस्त को रात 1.59 तक रहेगी. ऐसे में  जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. वहीं इस बार कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, ये संयोग भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय बने थे, इस लिहाज से इस बार की जन्माष्टमी बेहद खास हो गई 


शास्त्री जी ने बताया की  छह वर्ष बाद ऐसा संयोग आया है।इस वर्ष 30 अगस्त को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के साथ वृष राशि और रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग बना है, जो बेहद दुर्लभ है.


इसे जयंती योग मानते हैं, इसलिए ये संयोग और उत्तम है। द्वापरयुग में जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तब भी जयंती योग पड़ा था। श्री प्राचीन गुग्गा मांड़ी  मंदिर में भी जन्माष्टमी 30 अगस्त को ही मनाई जाएगी। और  गोगा नवमी 31 अगस्त, मंगलवार को मनाया जाएगा.